लालू यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार कहा.. जल्द स्वस्थ होंगे मेरे मित्र, इलाज का सारा खर्च उठाएगी सरकार..

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो से मिलने पारस अस्पताल पहुंचे ।नीतीश कुमार ने डॉक्टरों से भी उनकी स्थिति के बारे में पूछताछ की डॉक्टरों ने कहां पहले से स्थिति बेहतर है ,उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा और हर तरह का टेस्ट कराया जाएगा ।सब कुछ सरकार करेगी कोई दिक्कत नहीं है। नीतीश कुमार ने जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

बता देगी लालू यादव जब से भर्ती हुए हैं तब से सीएम नीतीश कुमार लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं ।3 जुलाई को लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम राबड़ी निवास में सीढ़ी से उतरने के क्रम में गिर गए थे ,इनसे उनके कमर और कंधे में चोट आई थी। लालू यादव के दाएं कंधे में फ्रैक्चर बताया गया था। इसके बाद 4 जुलाई की सुबह उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रविवार को गिरने के बाद लालू यादव की शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने घर में रहने की सलाह दी थी, मगर 3 जुलाई की रात तबीयत बिगड़ी इसके बाद उन्हें भर्ती कराना पड़ा ।

https://twitter.com/i/status/1544602869680070656

लालू यादव से लगातार मिलने पहुंच रहे हैं नेता

तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती लालू यादव से लगातार नेता मिले रहे हैं। बुधवार को बीजेपी नेता और उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी लालू यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह भी लालू यादव की सेहत की खबर लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी लालू यादव से मिलकर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली।डॉक्टरों के मुताबिक लालू यादव की सेहत में सुधार हो रहा है ।

जानकारी के मुताबिक लालू यादव के बेहतर इलाज के लिए बुधवार की शाम 7:00 बजे एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है इसको लेकर परिवार और डॉक्टरों की तरफ से तैयारी की जा रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story