सरायकेलाः सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में लोगों की परेशानी सुनी और उसके निराकरण का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमि- कता है. जनता के सुख-दुःख में सरकार उनके साथ है. राज्य के विकास के लिए जनभागीदारी जरूरी है।

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से सरायकेला-खरसांवा जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा में स्थानीय लोग मुलाकात करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं और परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और भरोसा देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है. हमारी सरकार का हमेशा से प्रयास रहा है कि जनता की परेशानियों का निदान कर सकें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...