नई दिल्ली : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जी 20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के मद्देनजर दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजन को लेकर ये निर्णय लिया गया है. इन तारीखों पर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

बता दें कि, सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और ‘नियंत्रित क्षेत्रों’ में वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश देने का अनुरोध किया था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...