गिरिडीह । क्षेत्रीय कार्यालय तथा विद्यालय के लिपिकों का वेतन विसंगति एवम प्रोन्नति विसंगति को दूर करने हेतु दिनांक 06/08/2023 को पूरे राज्य में सभी विभाग के लिपिक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक को 2400 ग्रेड पे एवम प्रोन्नति से संबंधित मांग पत्र सौंपें । मांग पत्र के अनुसार मुख्यता तीन मांग हेतु लिपिकों के द्वारा राज्य के अधिकांश विधानसभाओ के विधायक को ज्ञापन दिया गया।

ये है मांग

1.झारखंड राज्य अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत लिपिकों को नियुक्ति से वेतनमान 5200 से 20200 ग्रेड पे 2400 , बिहार राज्य के भांति झारखंड में भी प्रदान करने की कृपा की जाए।

2.झारखंड राज्य के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों को भिन्न संवर्ग बांट कर भिन्न प्रोन्नति नियमावली निर्गत कर लिपिकों के वेतनमान में विसंगति उत्पन्न की गई है,जिसे समाप्त करने की कृपा की जाए तथा सभी विभागों के लिपिकों हेतु पूरे राज्य में एक नियमावली की व्यवस्था करने की कृपा की जाए।

3.एकल लिपिकीय पद कार्यालयों/विद्यालयों में उच्चतर पदों का सृजन की जाए ताकि प्रोन्नति नियमावली तैयार कर ऐसे कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों को प्रोन्नति प्रदान किया जा सके।

“लिपिक पद एक, प्रोन्नति नियमावली अनेक !” का विरोध किया गया।

विधायक सुदीप कुमार सोनू तथा मो सरफराज अहमद को ज्ञापन देने हेतु झारखंड राज्य लिपिक मोर्चा के प्रदेश संयोजक विकाश कु सिन्हा,जिला सचिव अवधेश कुमार यादव,साकेत कुमार,बामशंकर सिंह,सुमित कुमार,अरविंद पांडेय,अनुज कुमार सिंह,अशोक कुमार,मो सिंटू,मो कलाम,सचिन चोरे ,सुनील मरांडी एवम कई लिपिक मौजूद रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...