ACB की बड़ी कारवाई: 20 हजार घूस लेते क्लर्क रंगे हाथ धराया… GPF का पैसा निकालने के एवज में….

गुमला: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई हुई। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सह प्रधान सहायक राजकुमार साहनी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एसीबी ने सदर थाना क्षेत्र के करमटोली से राजकुमार सहनी को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. राजकुमार सहनी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम गुमला थाना पहुंची जहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे रांची ले गई.
क्यों मांग रहा था घूस
जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त जनसेवक धनंजय प्रसाद से भविष्य निधि से राशि निकासी संबंधी कागजात तैयार करने के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की थी। मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने एसीबी से शिकायत की थी।
घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
शिकायत दर्ज होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत साहनी को रिश्वत की रकम लेते ही पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने राजकुमार साहनी को गुमला सदर थाना ले आया। जहां पूछताछ शुरू कर दी । एसीबी की टीम गुमला के चैनपुर प्रखंड के प्रधान सहायक राजकुमार सहनी को 20 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़ने के बाद पूछताछ के लिए रांची ले आई।