लातेहार। लातेहार सिविल सर्जन पर युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि पेट दर्द की शिकायत के बाद वो अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आयी हुई थी, उसी दौरान डाक्टर हरेनचंद्र महतो ने उसके साथ अश्लील हरकत की। इस मामले में शिकायत पुलिस से भी की गयी है। इधर महिला की शिकायत के बाद उपायुक्त ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

इस मामले में पीड़िता ने लातेहार के डीसी, लातेहार के पुलिस अधीक्षक और लातेहार थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। युवती का आरोप है कि उसके पेट में दर्द था, जिसके बाद वो इलाज के लिए सदर अस्पताल गयी थी। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए वो डा धर्मशीला चौधरी के क्लिनिक अल्ट्रासाउंड कराने के लिए गयी थी।

अल्ट्रासाउंट धर्मशीला चौधरी के हसबैंड डा हरेनचंद्र महतो ने किया। इस दौरान युवती के कुछ हिस्से को गलत तरीके से छुआ गया। युवती ने आरोप लगाया है कि जब उसने इसका विरोध किया तो डाक्टर ने उसके साथ अभद्रता की और मारने की धमकी दी।  

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...