पटना । बिहार की उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को अपने आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत महागठबंधन के अन्य नेता शामिल हुए. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी में आए सभी मेहमानों का स्वागत किया.

राबड़ी देवी ने अपने 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. आरजेडी की इफ्तार पार्टी में नीतीश के अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल थे. दिलचस्प बात यह है कि शुक्रवार को नीतीश कुमार के इफ्तार में शामिल नहीं हुए लोक जनशक्ति पार्टी (आर) प्रमुख चिराग पासवान राबड़ी देवी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए और नीतीश कुमार से मिलने पर चिराग ने उनके पैर भी छुए.


राजद की इफ्तार पार्टी
 

आज रविवार को राजद की ओर से इफ्तार पार्टी दी गयी. नीतीश कुमार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी व अन्य नेताओं के साथ पहुंचे थे. इस पार्टी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता चिराग पासवान भी पहुंचे. चिराग ने सबसे पहले नीतीश का पांव छूकर आशीर्वाद लिया. इसके बाद पास में ही बैठीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भी पांव छुए. थोड़ी देर बाद कांग्रेस के नेता अजीत शर्मा भी पहुंचे. उन्होंने चिराग के गले लगकर स्वागत किया. यहां बता दें कि शनिवार को जदयू की ओर से दी गयी इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान शामिल नहीं

राजनीतिक गलियारे में सुगबुगाहट

चिराग के इस तरह मिलने से राजनीति गलियारे में सुगबुगाहट शुरू हो गयी. लोगों को अनायस ही 2022 में तेजस्वी और नीतीश की इफ्तार पार्टी याद आ गयी. उस वक्त तेजस्वी की पार्टी में नीतीश शामिल हुए थे, और नीतीश की इफ्तार पार्टी में तेजस्वी शामिल हुए थे. इस इफ्तार पार्टी ने भाजपा की नींद उड़ा दी थी. उनकी आशंका भी सही साबित हुई. नीतीश ने एनडीए छोड़कर महागठबंधन के सरकार बना ली. अब तेजस्वी की इफ्तार पार्टी में चिराग के पहुंचने से भाजपा एक बार फिर असहज महसूस कर रही होगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...