मुख्यमंत्री का पार्टी के सभी सांसदों को फरमान: सोमवार शाम तक बैठक में पहुंचे…केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे के बाद बढ़ी सियासी हलचल…..

पटना आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार के सियासी संकट पर घमासान जारी है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफे के बाद जेडीयू सांसदों की बैठक बुलाई है।उम्मीद लगाई जा रही है की बैठक में बीजेपी के साथ गठबंधन पर भी चर्चा हो सकती है।

आरसीपी सिंह के जेडीयू से इस्तीफे के बाद बिहार में राजनीतिक घमासान जारी है।इसी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसदों की बैठक बुलाई है। पार्टी के सभी सांसदों कोबकहा गया है की सोमवार शाम तक पटना पहुंचे।बैठक में ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी उपस्थित रहने को कहा गया है।वैसे अभी बैठक के विषय सार्वजनिक नहीं किया गया है परंतु सियासी नजर से बैठक अहम मानी जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू नेता और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा हैं की उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी,इसका एलान नीतीश कुमार पहले हीं कर चुके है और ये स्टैंड भविष्य में भी कायम रहेगा।

आरसीपी सिंह ने जेडीयू को अलविदा कहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके आरसीपी सिंह पर पार्टी की ओर से बेहिसाब संपत्ति बनाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद शनिवार शाम आरसीपी सिंह ने जेडीयू को अलविदा कह दिया, उनके नीतीश कुमार से लंबे समय से तकरार चल रही थी। जेडीयू ने आरसीपी सिंह का टिकट काट दिया और फिर उन्हें केंद्रीय मंत्री पद छोड़ना पड़ा। आरसीपी सिंह जेडीयू कोटे से एकमात्र मंत्री थे।

झारखंड : विधानसभा प्रत्याशी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर की मौके पर गयी जान, दो की हालत नाजुक

क्या लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी बीजेपी जेडीयू?

देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसके 1 साल बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पटना में बीजेपी के सम्मेलन के दौरान स्पष्ट कर दिया कि आगामी दोनों चुनाव जेडीयू के साथ मिलकर लड़े जाएंगे। हालांकि जेडीयू नेता गठबंधन के बारे में स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा हम बीजेपी से गठबंधन की बात नकार नहीं रहे। मगर अभी इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है, जब चुनाव आएगा तब देखा जाएगा।

Related Articles

close