पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहते हैं. विपक्ष ने इस बार मुख्यमंत्री को उनकी एक बैठक के वीडियो क्लिप के सहारे निशाना साधा है. पंचायती राज विभाग के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को ‘फालतू मुख्यमंत्री बताते हुए हंस रहे हैं. सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का यह क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. विपक्षी पार्टियों नीतीश कुमार पर तंज कस रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरुवार 12 अक्टूबर को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण सबसे पहले बिहार ने करवाया और उसको लेकर वर्ल्ड बैंक ने बिहार सरकार को राशि देने का काम किया है. जब वह पंचायती राज विभाग के द्वारा किए गए कार्यों को बता रहे थे अपने संबोधन में उन्होंने चीफ सेक्रेटरी की जगह चीफ मुख्यमंत्री कह दिया.

यहां देखें वीडियो…

उसके बाद वहां रहे अन्य लोगों ने इस गलती की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया. उन्होंने मुख्य सचिव कहते हुए इसमें सुधार किया. लेकिन, उसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि “मुख्यमंत्री तो हम ही हैं- फालतू” और हंसने लगे. सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संबोधन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री के संबोधन को लेकर तरह-तरह का बयान भी देना शुरू कर दिया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...