धनबाद। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023, को दोपहर 1:00 बजे बलियापुर हवाई पट्टी पर आगमन निर्धारित है। माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री कमलाकांत गुप्ता ने संयुक्त आदेश जारी किया है।

आदेश में हेलीपैड, हेलीपैड से मंच तक, कार्यक्रम स्थल, हवाई पट्टी की सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

376497 लाभुकों के बीच करेंगे 418 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बलियापुर प्रखंड में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री धनबाद जिले के लिए 408 करोड़ रुपए से अधिक की 71 योजनाओं का उद्घाटन तथा 122 करोड़ रुपए से अधिक की 135 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

माननीय मुख्यमंत्री भवन प्रमंडल की 47.23 करोड़ की 6 योजना, लघु सिंचाई प्रमंडल की 3 करोड़ 86 लाख की 6, पथ निर्माण विभाग की 139 करोड़ 94 लख रुपए की 7, पीएचईडी 2 की 144 करोड़ 27 लाख की 3, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 22 करोड़ 89 लाख की 31, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 23 करोड़ 54 लाख की 4, जिला परिषद की 1 करोड़ 11 लाख की 2, ग्रामीण कार्य विभाग की 19 करोड़ 92 लख रुपए की 10, नगर निगम की 3 करोड़ 14 लख रुपए की 1 तथा गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन की 2 करोड़ 46 लख रुपए की एक योजना का उद्घाटन करेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

भवन प्रमंडल की 25 करोड़ 80 लख रुपए की 77, लघु सिंचाई प्रमंडल की 12 करोड़ 48 लख रुपए की 17, पथ निर्माण विभाग की 16 करोड़ 3 लख रुपए की एक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 12 करोड़ 52 लख रुपए की 4, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 38 करोड़ 59 लाख की 2, जिला परिषद की 55 लाख 50 हजार की एक, ग्रामीण कार्य विभाग की 15 करोड़ 53 लाख की 15, पीएचईडी एक की 23 लाख 62 हजार की एक तथा पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल की 90 लाख 74 हजार रुपए की 17 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

376497 लाभुकों के बीच करेंगे 418 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

माननीय मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान 376497 लाभुकों के बीच 418 करोड़ रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री कृषि विभाग के 176, मत्स्य विभाग के 413, गव्य विकास विभाग के 304, पशुपालन विभाग के 5245, कल्याण विभाग के 101917, कल्याण व शिक्षा विभाग के 18618, समाज कल्याण विभाग के 36249, ग्रामीण विकास विभाग के 5213, नगर निगम के 312, सामाजिक सुरक्षा के 189146, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के 19078, उद्योग केंद्र, पोल्ट्री फीड सहित कुल 376497 लाभुकों के बीच 418 करोड रुपए से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान 2 क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया।

वहीं हेलीपैड से लेकर मंच तक 16 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। कार्यक्रम स्थल के मुख्य गेट, मंच के आसपास, वीवीआइपी एंट्री गेट, डी एरिया, मीडिया गैलरी, वीवीआइपी गैलरी, दर्शक दीर्घा, गेंगवे, प्रवेश द्वार, पार्किंग सहित अन्य स्थान के लिए 85 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास 8 ड्रॉप गेट भी बनाए गए हैं।

इसके अलावा रूट लाइनिंग तथा यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन करने के लिए 21 तथा सर्किट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

माननीय मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान 22 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्थान के 2 घंटे बाद तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...