रांची। नये महीने की शुरुआत के साथ ही चंपाई सरकार महंगाई का झटका देने जा रही है। बिजली की कीमतों में झारखंड सरकार ने बढ़ोत्तरी की है। झारखंड में बिजली की संशोधित शुल्क दर एक मार्च यानि आज से प्रभावी होगी। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए निश्चित शुल्क (Fixed Charge) में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि शहरी उपभोक्ताओं के लिए स्थिर शुल्क अपरिवर्तित रखा गया है. इसके अतिरिक्त, उत्पादन के पांच दिनों के भीतर भुगतान किए गए बिलों पर दो प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव है।

ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 6 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। वहीं शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 6 रुपए 65 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली की नई दरें घोषित कर दी गई हैं। बिजली की दरों में बढ़ोतरी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता, कॉमर्शियल, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए बढ़ाया गया है। इससे पहले नियामक आयोग की ओर से 1 जून 2023 को बिजली की दर में बढ़ोत्तरी की गई थी। इस बार बढ़ाई गई बिजली की दरें 1 मार्च 2024 से लागू होंगी।

कितनी महंगी हो गयी है बिजली
झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगा है. बिजली की दरों में इजाफा किया गया है. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) ने बुधवार (28 फरवरी) को राज्य में बिजली दर में 7.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. जेएसईआरसी के एक बयान में कहा कि नई दरों के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को 5.80 रुपये की जगह 6.30 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा, जबकि शहरी उपभोक्ताओं को 6.30 रुपये की जगह 6.65 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।

इसमें कहा गया है कि सरकार सब्सिडी देना जारी रखेगी, जिसमें घरेलू ग्राहकों के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली और 400 यूनिट तक विभिन्न सब्सिडी स्लैब के माध्यम से राहत शामिल है. जेबीवीएनएल (झारखंड बिजली वितरण निगम लि.) के 39.71 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव के बावजूद, आयोग ने गौर करते हुए 7.66 प्रतिशत वृद्धि को मंजूरी दी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...