चाईबासा : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा पहुंचे. जहां उन्होंने गूवा गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने गुआ गोलीकांड में शहीद हुए 11 आंदोलनकारी को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि गुआ गोलीकांड की बरसी पर श्रद्धांजलि सभा के साथ ही परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों के वितरण का आयोजन भी गुआ मैदान में आयोजित की गई. जहां मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया.

8 सितंबर को हुआ था गुआ गोलीकांड

बता दें कि 8 सितंबर 1980 का दिन पुलिसिया बर्बरता, आंदोलन को बंदूक के बल पर कुचलने के प्रयास का गवाह बना था. गुआ गोलीकांड की घटना ने दक्षिणी छोटानागपुर में देवेंद्र मांझी का नाम अग्रिम पंक्ति के नेतृत्व कर्ताओं में शुमार करा दिया. 8 सितंबर का दिन क्षेत्र के मूल निवासी के जंगल आंदोलन के क्रम में ऐतिहासिक था. क्षेत्र के जन नेता देवेंद्र मांझी ने जल, जंगल और जमीन पर मूलवासियों का अधिकार सुनिश्चित कराने का आंदोलन छेड़ रखा था. उनके समर्थकों के मध्य ‘जंगल क्षेत्र में जमीन बचाओ जमीन बनाओ खेती करो, कृषि को हम बनाएंगे जीविकाका माध्यम’ बोल गूंज रहे थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...