पुरानी पेंशन लागू करने की पहल पर जिला में मना जश्न....रंग-गुलाल लगाकर दी एक-दूसरे को बधाई

गढ़वा :मुख्यमंत्री के पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केबिनेट में लिए गए फैसले से NPS कर्मी उत्साहित है।राज्य भर में जश्न का माहौल है।

ऐसा ही जश्न का माहौल गढ़वा सदर अस्पताल में देखने को मिला।जहाँ सभी NPS कर्मी सदर अस्पताल केम्पस में जमा हुए। रंग गुलाल,के साथ सभी NPS कर्मी एक दूसरे को गुलाल लगाई।जिले के सिविल सर्जन भी इस OPS लागू होने के जश्न में शामिल हुए।सभी NPS कर्मी ने सिविल सर्जन को भी गुलाल लगाई।

आपको बता दे पुरानी पेंशन लागू कराने को लेकर गढ़वा जिला शुरू से आंदोलनरत रहा है।संतोष कुमार मेहता के नेतृत्व में पुरानी पेंशन जयघोष महासम्मेलन में गढ़वा जिला की अग्रणी भूमिका निभाई थी।परन्त वर्तमान में संतोष कुमार मेहता की श्रावणी ड्यूटी में रहने के कारण इस जश्न में उनकी कमी सबो को महसूस हुई।उनकी अनुपस्थिति में भी सभी NPS कर्मी उनके नेतृत्व को बधाई और धन्यवाद दिया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story