CDS NDA Notification 2024:12वीं पास के लिए सेना में अफसर बनने का सुनहरा मौका, 56000 से शुरू होगी सैलरी, मिलेंगी और भी कई सुविधाएं, आवेदन शुरू, जानें डिटेल

UPSC NDA, CDS 2024 Registration: यूपीएससी ने सीडीएस यानी कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज और एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडेमी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। परीक्षा पास कर युवा सेना में टॉप लेवल के अफसर बन सकते हैं। सीडीएस एवं एनडीए 1 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गयी है। UPSC ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और कंबाइंड डिफेंस एकेडमी एग्जाम 2024 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू दिए हैं। सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा (I) और संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जनवरी 2024 शाम 6 बजे तक भरे जा सकते हैं।सीडीएस और एनडीए और एनए दोनों परीक्षाएं 21 अप्रैल 2024 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 9 जनवरी तक का मौका रहेगा. एनडीए परीक्षा के लिए 12वीं पास, जबकि सीडीएस परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से ठीक सात दिन पहले एक इलेक्ट्रॉनिक एडमिट कार्ड मिल जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में एंट्री के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं. परीक्षा के सभी चरणों में उनका प्रवेश निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने के अधीन पूरी तरह से अस्थायी होगा."

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story