रांची। CDPO की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों में गफलत की स्थिति बनी हुई है। JPSC की तरफ से दो बार आवेदन को लेकर बदलाव किया जा चुका है। दरअसल महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की तरफ से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के खाली पदों के लिए JPSC ने भर्ती विज्ञापन जारी किया है। लेकिन अभी तक आवेदन की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हो पायी है।


दरअसल 8 जून को जब पहली बार भर्ती विज्ञापन को लेकर JPSC ने जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की, तो ये कहा गया कि 27 जून से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। पहली सूचना में 27 जून से 26 जुलाई तक आवेदन की बात कही गयी थी। लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू हो पाती, उससे पहले ही 26 जून को JPSC ने एक और नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को बताया कि किन्ही कारणों से 27 जून से जो CDPO की भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी, वो अब बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी गयी है। 17 जुलाई से 16 अगस्त तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।


लेकिन इस नोटिस के बाद 17 जुलाई को JPSC ने एक बार फिर नोटिस जारी किया, इस बार आवेदन की डेट बढ़ाने के बजाय पूरी आवेदन की प्रक्रिया ही होल्ड कर दी गयी। नोटिस में जेपीएससी ने कहा है कि सीडीपीओ की भर्ती आवेदन प्रक्रिया को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इधर तारीख पर तारीख की वजह से अभ्यर्थी भी कंफ्यूज हैं। अभ्यर्थी पूछ रहे हैं कि CDPO की भर्ती को लेकर आखिरकार JPSC स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं कर पा रहा है।


इधर जेपीएससी के सूत्रों का कहना है कि प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही इसके बारे में अभ्यर्थियों को अपडेट किया जायेगा। हालांकि इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल और सस्पेंस का दौर जारी है। अभ्यर्थी का आक्रोश आयोग द्वारा जारी दो मोबाइल no भी है। जिसमें कहा गया है की कार्यालय अवधि में आप संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं, परंतु अभ्यर्थी का कहना है की किसी भी प्रकार का रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा, पहले तो फोन लगता नहीं ,यदि लग भी जाता है तो कोई जवाब देने की तैयार नहीं। अब आयोग इन शिकायतों का समाधान भी खोजना होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...