पटना। CBSE BOARD EXAM – 10 वी 12वीं के परीक्षा फार्म के साथ अब छात्रों को अपने स्वास्थ्य की भी जानकारी देनी होगी। CBSE ने बोर्ड परीक्षा के एप्लीकेशन में हेल्थ का कालम भी जोड़ा है, जिसमें बच्चों को ये बताना होगा, कि वो शुगर, ब्लड प्रेशर, लो विजन, दिव्यांगता सहित अन्य बीमारियों की जानकारी देनी होगी। यही नहीं बच्चों को ये भी बताना होगा कि वो क्या कोरोना से अब तक संक्रमित हुये हैं या नहीं। अगर हुए हैं तो कितनी बार उन्हों कोरोना का संक्रमण हुआ है।

जानकारों की मानें तो बच्चों को परीक्षा के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं आये, लिहाजा बोर्ड पहले से ही बच्चों से ये फार्म भरवा रहा है। बोर्ड की मंशा है ये है कि परीक्षा केंद्र में अब डाक्टर या मेडिकल स्टाफ की भी तैनाती रहे, ताकि आपात स्थिति में बच्चों को तुरंत मदद दी जा सके।

अगले साल से 9वीं से और 11वीं रजिस्ट्रेशन में भी छात्रों से स्वास्थ्य की जानकारी ली जायेगी। इसके बाद परीक्षा फार्म भरने के दौरान भी जानकारी मांगी जायेगी। बताया जा रहा है कि बोर्ड बच्चों के स्वास्थ्य के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर इमरजेंसी सुविधा रखेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर बच्चों को उपलब्ध करायी जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...