नई दिल्ली । 10th-12th बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल कल ( 9 दिसंबर 2022) CBSE जारी कर सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) की तरफ से इसकी तैयारी कर ली गयी है। परीक्षा की तारीख घोषित होते ही स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in यहां से भी डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे।

संभावित तारीख बतायी जा रही है कि 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू की जाएगी। हालांकि ये सिर्फ अभी अनुमान है, अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। परीक्षा की सही तारीख डेटशीट जारी होने के बाद ही पता चल पाएगी।

वहीं, एडमिट कार्ड की बात करें तो वह भी परीक्षा के कुछ दिन पहले ही जारी किया जाएगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि परीक्षा में शामिल होने से पहले एडमिट कार्ड में दिए गए दिशानिर्देश ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें। व्यावहारिक परीक्षा (प्रैक्टिकल एग्जाम), आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल मार्किंग) 1 जनवरी, 2023 से शुरू होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...