4 जुलाई को जारी हो सकता है CBSE 10वीं की रिजल्ट ??? देखे कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट...

दिल्ली CBSE 1Oth Result 2022: कल जारी हो सकते है रिजल्ट।!!
केंद्रीय माद्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा जल्द कक्षा दसवीं की रिजल्ट घोषित की जा सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 दसवीं की रिजल्ट कल 4 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट्स जारी होने के बाद इसे छात्र CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपना रॉल नम्बर के द्वारा देख सकेंगे। छात्र अपने रिजल्ट आसानी से देख सकें इसलिए इस बार कक्षा 10वीं के रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।


सीबीएसई दसवीं के परिणाम की संभावित तारीख़ कल यानी 4 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है, हालाँकि बोर्ड की ओर से इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


रिजल्ट जारी होते ही छात्र cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकेंगे. परिणाम सीबीएसई के नए पोर्टल - parikshasangam.cbse.gov.in पर भी अपलोड किया जा सकता है।

छात्र ऑनलाइन कैसे देखें रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट - *cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाए
*होमपेज पर, सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
*अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि यहां डालें
छात्र इस प्रक्रिया के बाद अपना cbse दसवीं का परिणाम स्क्रीन पर देख सकते है।

डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें रिजल्ट :


*सवर्प्रथम छात्र डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in या डिजिलॉकर मोबाइल ऐप पर जाएं
*होमपेज पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के फोल्डर पर क्लिक करें
*अब उस फाइल पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10' (CBSE term 2 result for class 10th)
छात्र अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देख सकेंगे।
*छात्र SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट *

*सबसे पहले अपने फोन पर एसएमएस ऐप खोलें

*मैसेज टाइप करें - cbse10 रोल नंबर

*टेक्स्ट को 7738299899 पर भेजें

आपका सीबीएसई 10वी का रिजल्ट आपको sms के जरिये भेजा जायेगा।।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story