साहिबगंज : जिले में 1000 करोड़ रुपए की अवैध खनन घोटाले मामले की जांच करने सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम गुरूवार को साहिबगंज पहुंची. बीते दिनों ईडी के गवाह विजय हांसदा की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सीबीआई से मामले की जांच करने और एक महीने में प्रारंभिक जांच रिपार्ट कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था.

हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में ही सीबीआई की सात सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह वनांचल एक्सप्रेस से पहुंची. सीबीआई अवैध खनन और परिवहन मामले की जांच करेगी. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने मामले में पीई दर्ज कर अवैध खनन मामले की जांच आज से ही शुरू करेगी.

न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने विजय हांसदा की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर अवैध खनन के मामले में शिकायत करने वाले का लोकेशन बेंगलुरू और कर्नाटक में दिखाया. पुलिस ने सिर्फ एसी-एसटी एक्ट के आरोपों की जांच की। अवैध खनन की नहीं की। संकेत मिलते हैं कि पुलिस इस प्रकरण में अभियुक्तों को बचाने की कोशिश कर रही है।

अवैध खनन का आरोप

गुरुवार को कोर्ट ने प्रार्थी विजय हांसदा द्वारा सीबीआई की जांच के इस याचिका को वापस लेने कि आग्रह को रद्द कर दिया था। विजय हांसदा ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा था पंकज मिश्रा और कई बड़े लोगों के द्वारा नींबू पहाड़ पर अवैध खनन पर जो शिकायत की थी। उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अवैध खनन में पंकज मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करने की बजाय पुलिस ने उसके खिलाफ ही प्राथमिक की दर्ज कर उसे ही जेल में बंद कर दिया। विजय हांसदा ने आरोप लगाया कि साहिबगंज में एससी / एसटी थाना में कांड संख्या 6 / 2022 उसी पर दर्ज कर दी गयी। याचिका में इस मामले की ठीक से जांच कराने की अपील की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...