बड़कागांव : विधानसभा सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूनम साहू ने बड़कागांव विधायक अम्बा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के द्वारा हजारीबाग शहर की एक बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है. इसकी निंदा करते हजारीबाग प्रशासन को 24 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए तुरंत मामले पर केस दर्ज करने का आग्रह किया है.

बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते कहा कि 24 घण्टे के अंदर विधायक अम्बा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव पर केस नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी प्रशासन को दी है. मामले पर जारी किए गए प्रेस पूनम ने अम्बा और उनके परिवार पर पहले भी ऐसे जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है.

हजारीबाग शहर के हुरहुरू में खासमहल लीज भूमि मोहम्मद अहसान पिता स्व मोहम्मद समुएल के नाम से है. जिसका 31 मार्च 2008 तक नवीकृत था. लीज की अवधि समाप्त हो गयी है. लीज नवीकरण नहीं होने की स्थिति में यह भूखंड सरकार की संपत्ति घोषित की गयी है. इसी जमीन को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से जमीन लेने का दावा कर रहे हैं. यह भूमि विवाद सामने आया है. अपर समाहर्ता विद्या भूषण कुमार ने सदर अंचलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराया है. जांच रिपोर्ट में यह जमीन का लीज नवीकरण समाप्त किया है और जमीन रिज्यूम कर ली गयी है.

हजारीबाग शहर के मिशन बिजली विद्युत सब स्टेशन के पास स्थित सात एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया. सदर सीओ शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को अवैध कब्जा को हटाने की कार्रवाई हुई. अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया. सीओ शशि भूषण सिंह ने बताया कि लगभग सात एकड़ जमीन पर जो अवैध निर्माण कार्य कराया गया है उन्हें हटा दिया गया है. अवैध कब्जा करनेवालों का चिह्नित किया जा रहा है. इनके विरूद्ध भी एक दो दिनों में मामला दर्ज किया जायेगा. जानकारी के अनुसार शहर के बीचोबीच सात एकड़ का यह जमीन लगभग 20 से अधिक लोगों ने अलग-अलग प्लॉट बनाकर चहारदीवारी किया गया था. इसे ध्वस्त किया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...