शिक्षा विभाग के ACS पर मामला दर्ज, शिक्षकों को अपमानित करने का आरोप, 4 मार्च को होगी सुनवायी

पटना। शिक्षा विभाग के चर्चित अपर मुख्य सचिव केके पाठक मुश्किलों में घिर गये हैं। केके पाठक के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में इस मुकदमे की सुनवाई 4 मार्च को होगी।मामले में परिवादी सह अधिवक्ता विनोद कुमार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिक्षकों को गाली देने और उनको सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का आरोप लगाते हुए के के पाठक पर IPC की धारा 500 और 504 ए के तहत मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।

मुजफ्फरपुर के वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि 21 फरवरी को शिक्षा विभाग के वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान के के पाठक ने शिक्षकों को सरेआम गाली देते हुए अपमानित किया। इससे सूबे के सभी शिक्षकों की भावनाएं आहत हुई है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में इस मामले पर आपत्ति जताते हुए एक परिवाद दर्ज कराया गया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story