नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने ट्विटर के जरिए दी। साथ ही बताया कि कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच की तारीख़ पास है, इस बीच कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना काफी चिंताजनक है। वहीं इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और बल्लेबाज विराट कोहली भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। 

1 जुलाई से है टेस्ट मैच:
भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत एक जुलाई से होगी। यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने गई टीम इंडिया आखिरी मैच कोरोना मामले आने की वजह से खेलने से इंकार कर दिया था। बचे हुए एक टेस्ट को इस दौरे में कराया जा रहा है। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...