Cabinet News: हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक कल, दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मिलेगी हरी झंडी, इन मुद्दों पर लग सकती है मुहर

रांची। हेमंत कैबिनेट की अहम बैठक कल होने वाली है। 7 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में 20 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। बैठक शाम 4 बजे धुर्वा के प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। पिछले दिनों कैबिनेट की हुई बैठक में 32 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली थी। इस बार भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को कैबिनेट से हरी झंडी दी जायेगी।
कैबिनेट में लाये जाने वाले प्रस्तावों को लेकर दो दिनों ही मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग (Cabinet Secretariat and Coordination Department) ने आदेश जारी किया है। जिसमें सभी विभागों को कैबिनेट में रखे जाने वाले प्रस्तावों को तैयार करने का निर्देश दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक बैठक में कई नियुक्ति नियमावली की सेवा शर्तों में संशोधन को मंजूरी दी जा सकती है, वहीं सड़क निर्माण से जुड़े कुछ अहम प्रस्तावों पर भी हरी झंडी मिल सकती है। स्वासथ्य व शिक्षा विभाग से जुड़े भी कुछ प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जायेंगे।