रांची। झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक 6 अप्रैल को होगी। इस महीने के पहले सप्ताह में हो रही मंत्रीपरिषद की बैठक को लेकर लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें है।

जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक में विभिन्न विभागों के नियुक्ति नियमावली पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामले, पेयजल की किल्लत और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

केबिनेट की बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। ये बैठक मंत्रालय में शाम 4:00 बजे से होगी । बैठक में दो दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। प्रस्ताव को भेजने के लिए विभिन्न विभागों को सूचना जारी कर दी गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...