Cabinet Breaking: आ गई हेमंत कैबिनेट की नई तारीख, इस दिन लगेगी कई प्रस्ताव पर मुहर

Ranchi: झारखंड में कैबिनेट बैठक की घोषणा हो चुकी है।नई तारीख के साथ सभी विभागों को सूचना भेजी जा चुकी है ताकि बजट सत्र से पहले अहम प्रस्ताव पर स्वीकृति दी जा सके।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में jharkhand कैबिनेट की बैठक 18 फरवरी को की जाएगी. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 18 फरवरी को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम 4 बजे से होगी. कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी.
मालूम हो कि विभागों में पहले से ही कई प्रस्ताव पहले से ही तैयार हैं. बताते चलें कि इससे पहले 29 जनवरी को हेमंत कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें 6 प्रस्ताव पारित किए गए थे.