रांची : देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में शनिवार को झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक हुई. चंपाई कैबिनेट की बैठक में 53 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गयी है.

झारखंड मंत्रालय में शनिवार 16 मार्च को आयोजित चंपाई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए मुफ्त स्कूल बैग देने का निर्णय लिया है. जिस पर करीब अनुमानित राशि 57 करोड़ खर्च होगी. इसके अलावा राज्य सरकार ने झारखंड में लंबे समय से इंतजार कर रहे झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा को हरी झंडी प्रदान की है. मंत्रिपरिषद ने इस नियमावली को मंजूरी प्रदान कर दी है.

कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि झारखंड शिक्षक पात्रता नियमावली 2024 का गठन किया गया. योजना विकास विभाग के तहत पीपीपी मोड के तहत कोषांग का गठन किया गया है. आम-उपचुनाव में निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारी के कार्य अवधि से अधिक समय तक काम करने के एवज में पारितोष के भुगतान की स्वीकृति दी गई.

नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से अटल शहरी विकास योजना के तहत 123 करोड़ की लागत से जामताड़ा शहरी जिला पूर्ति योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई.

नक्सल मुक्त क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़कें बनाने की स्वीकृति दी गई.

झारखंड सरकार ने मिशन शक्ति के तहत वन स्टॉप कार्य योजना मार्ग निर्देशिका में संशोधन की स्वीकृति प्रदान करते हुए किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड योजना को भी मंजूर कर लिया है. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अध्यक्ष की नियुक्ति नियमावली में संशोधन की मंजूरी दी गई है. वहीं कोडरमा में 5 हजार एमटी क्षमता के कोल्ड स्टोरेज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...