Cabinet Breaking: Approval on a total of 25 proposals including pension for those above 50 years of age, home loan of Rs. 60 lakh, 140 schools to be upgraded.

Ranchi। बुधवार को झारखंड मंत्रालय में हेमंत मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इसमें 25 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने जिन प्रस्तावों पर मंजूरी दी है उनमें राज्य सरकार ने आज के कैबिनेट के बैठक में राज्य के सभी सरकारी सेवकों को समान रूप से गृह निर्माण अग्रिम की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें मुख्य रूप से अधिसीमा को बढ़ाते हुए 60 लाख करने एवं सीएनटी एसपीटी से आच्छादित भूमि को बिना मॉर्टगेज किए गृह निर्माण अग्रिम की राशि की स्वीकृति अनुमान्य होगी।

50 वर्ष से अधिक वालों को पेंशन

राज्य के 50 वर्ष के एसटी,एससी और 50 वर्ष की सभी महिलाओं को वृद्धा पेंशन की स्वीकृति दी गई है. इस योजना से करीब 18 लाख की आबादी को लाभ मिलेगा।

140 स्कूल होंगे उत्क्रमित

झारखंड में 140 मध्य विद्यालयों को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.

गर्भवती महिलाओं को मातृ किट देने का भी फैसला हुआ. इसका लाभ राज्य की छह लाख महिलाओं को मिलेगा.

झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) की अगली परीक्षा में अभ्यर्थियों को सात साल की छूट मिलेगी. इसकी कटऑफ डेट 1 अगस्त 2017 होगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...