Cabinet Breaking: कैबिनेट की पहली ही बैठक में गरीबों के लिए हुआ बड़ा फैसला, शाम 5 बजे हुई बैठक में देखिये क्या हुए फैसले
नयी दिल्ली: शपथ लेते ही प्रधानमंत्री मोदी एक्शन में आ गये हैं। पहली ही कैबिनेट में पीएम मोदी ने गरीबों के लिए बड़ा फैसला लिया है। शाम 5 बजे हुई कैबिनेट की अहम बैठक में जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री ने इस योजना की शुरुआत 2015-16 में की थी। इस योजना के तहत जरूरतमंदों को ग्रामीण और शहरी लेवल पर घर मुहैया कराया जाता है।
पीएमएवाई के तहत, पिछले 10 वर्षों में जरूरतमंद गरीब परिवारों के लिए कुल 4.21 करोड़ घर पूरे बनाए गए हैं। पीएमएवाई में बने घरों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के तहत घरेलू शौचालय, एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, नल कनेक्शन जैसी अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
कैबिनेट की पहली बैठक में जरूरतमंद परिवारों की संख्या में बढ़ोतरी से और ज्यादा घर बनाने की जरूरत महसूस की गई. इस जरूरत को पूरा करने के लिए कैबिनेट मीटिंग में तीन करोड़ अतिरिक्त घर बनाने का लक्ष्य रखा गया. इन घरों का निर्माण ग्रामीण और शहरी स्तर पर किया जाएगा।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के आगाज के साथ ही देश के अन्नदाताओं को बड़ी सौगात दी है. सोमवार को ‘किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी कर दी गई. इस किस्त के अंतर्गत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान ही पीएम मोदी ने ऐलान कर दिया था कि उनकी नई सरकार बड़े फैसले लेगी।