रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) 921 पदों पर भर्ती करेगा। झारखड नगर सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 के जरिये गार्डेन अधीक्षक, भेटनरी आफिसर, सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक के पदों पर भर्तियां होगी। इन पदों पर 15 जुलाई से फिर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार JSSC की आफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in  में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवार चाहें तो www.jssc.nic.in/application-for,s-apply  पर क्लिक कर सीधे पेज पर पहुंचकर अपना डिटेल भर सकते हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वो फार्म भरने से पहले जरूर नोटिफिकेशन को पढ़ लें। आवेदन की शर्तें, उम्र, परीक्षा, सिलेबस और अन्य निर्देशों को ठीक से पढ़ने और समझने के बाद ही फार्म भरे। कुल 921 पदों केलिए आवेदन JSSC ने मंगाये हैं।

आवेदन की आखिरी तिथि

  • आवेदन के शुरुआत की तारीख- 15 जुलाई 2022
  • आनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 20 जुलाई 2022

किसमें कितने पद

  • गार्डन सुपरिंटेंडेंट – 12 पद
  • वेटरनरी ऑफिसर- 10 पद
  • सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर – 24 पद
  • सेनेटरी सुपरवाइजर – 645 पद
  • रेवेन्यू इंस्पेक्टर – 184 पद
  • लीगल असिस्‍टेंट – 46 पद

पद का नाम वेतन विवरण

  • गार्डेन अधीक्षक रु. 35, 400 – 1,12,400 (पे मैट्रिक्स लेवल 6)
  • भेटनरी ऑफिसर रु. 19,900 – 63,200 (पे मैट्रिक्स लेवल 2)
  • सेनेटरी एवं फूड इंस्पेक्टर रु. 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
  • सेनेटरी सुपरवाईजर रु. 21,700 – 69,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 3)
  • राजस्व निरीक्षक रु. 25,500 – 81,100 (पे मैट्रिक्स लेवल 4)
  • विधि सहायक रु. 29,200 – 92,300 (पे मैट्रिक्स लेवल 5)

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...