Sarkari Naukri: अमीन सहित इन पदों के लिए निकली है बंपर Vacancy, आवेदन प्रक्रिया शुरू...

पटना. बिहार में नई सरकार बनने के बाद रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है। इसको लेकर सरकार भी सक्रिय दिख रही है। कई विभाग में वैकेंसी भी निकाली गई है और कई विभाग इसकी तैयारी कर रहे हैं। अभी बिहार के युवाओं के लिए रोजगार से संबंधित खुशखबरी है। अमीन और क्लर्क के लिए 2506 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन 27 सितंबर शुरू हो गया है।

2506 पदों पर निकली वैकेंसी

रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट ऑफ बिहार ने वैकेंसी निकाली है। यह बिहार के युवाओं के लिए सुनहारा मौका है। इसके माध्यम से 2506 पद भरे जाएंगे। इसे केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। dlrs.bihar.gov.in ये इसका अधिकारिक वेबसाइट है।

27 सितंबर से अप्लाई शुरू

रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट ऑफ बिहार के द्वारा निकली वैकेंसी के पदों पर आवेदन आज यानी 27 सितंबर 2022 से शुरू हो गया है

आवेदन के लास्ट डेट 21 अक्टूबर 2022 है। यहां असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, कानूनगो, अमीन और क्लर्क पद के लिए वैकेंसी निकली है। लास्ट डेट से पहले अभ्यर्थी आवेदन कर लें। अंतिम समय में सर्वर डाउन होने की संभावना रहती है। वहीं, लिखित परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं हुई है।

ये योग्यता होनी चाहिए

बता दें कि असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर और कानूनगो के पद पर अफ्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, अमीन के पद पर सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा होल्डर आवेदन के पात्र हैं जबकि क्लर्क के लिए ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल तय की गई है अलग-अलग वर्गों को आयु सीमा में अलग-अलग छूट मिलेगी।

वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर के 96 पद, कानूनगो के 240 पद, अमीन के 1944 पद और क्लर्क के 226 पद भरे जाएंगे और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाएं

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story