स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां: 4500 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिये क्या है योग्यता, कितनी मिलेगी सैलरी

पटना। बिहार में नौकरियों की इन दिनों बहार आयी हुई है। शिक्षा विभाग के बाद अब स्वास्थ्य विभाग में भी बंपर भर्तियां निकली है। बिहार स्वास्थ्य समिति ने संविदा पर 4500 कम्युनिटी हेल्थ अफसरों की भर्ती निकाली है। हैरत की बात ये है कि इन पदों पर भर्ती में आरक्षण नियमों का ख्याल नहीं रखा गया है।

बहाली में सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए पद ही नहीं रखे गए हैं। नियम विरुद्ध जारी हुए विज्ञापन को लेकर अब अब बीएससी नर्सिंग अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया है। स्वास्थ्य समिति ने कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के जिन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, उनमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1345, अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 331, पिछड़ा वर्ग के लिए 702, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 259, अनुसूचित जाति के लिए 1279, अनुसूचित जाति महिला के लिए 230 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 223 पद रखे हैं।

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर का मासिक वेतन 40 हजार रुपये होगा. इस बहाली के लिए 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की पोस्टिंग हेल्थ वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर की जाएगी जिनके जिम्मे एनएचएम की सभी योजनाएं होंगी. ये सभी ऑफिसर योजनाओं को मरीजों और आम लोगों के बीच सही से क्रियान्वयन करेंगे और पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम चलाने के साथ साथ रोगी के समुचित इलाज की मॉनिटरिंग करेंगे. भारत सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं को प्रमोट करने की भी जवाबदेही इनके उपर होगी. वैसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो कि बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल कर चुके हैं इसके अलावा सीसीएच यानि सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ की जिनके पास डिग्री हो वे आवेदन करने के योग्य होंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story