झारखंड विधानसभा का बजट सत्र: JSSC -CGL पेपर लीक मुद्दे जोरदार हंगामा, बीजेपी का CBI जांच की मांग

रांची: झारखंड विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने सरकार को JSSC-CGL पेपर लीक मामले सरकार को घेरने की कोशिश की और सदन के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्ष ने बैनर पोस्टर लेकर सरकार से पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

प्रदीप यादव ने कहा कि सिर्फ झारखंड में ही प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जेएसएससी सीजीएल 2023 का प्रश्न पत्र लीक हुआ है, यह सचमुच गंभीर मामला है. लेकिन, अब तक 43 प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बुलडोजर बाबा के राज में उत्तर प्रदेश में पुलिस बहाली की परीक्षा का भी प्रश्न पत्र लीक हुआ था।

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कियह मामला बेहद गंभीर है. छात्र सड़क पर उतर गए हैं. जेएसएससी-सीजीएल 2023 के प्रश्न पत्र लाखों रुपए में बिके हैं. सरकार को इसकी सीबीआई से जांच करानी चाहिए. वहीं, कांग्रेस के नेता प्रदीप यादव ने भी कहा कि जेएसएससी- सीजीएल 2023 का पेपर लीक होना गंभीर मामला है. साथ ह उन्होंने अन्य राज्यों में प्रश्न पत्र लीक होने का मामला भी जोड़ दिया।

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन 4 हजार 981 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया है।

दो मार्च तक चलने वाले इस सत्र में तीन दिनों तक बजट पर चर्चा होनी है। बजट सत्र में सात कार्य दिवस है। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बजट को जनता के हित का बताया। उन्होंने कहा हमारे पास बहुत समय नहीं है। बजट झारखंड के हित में होगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में 27 फरवरी को सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी। हालांकि, झारखंड में महागठबंधन सरकार का यह अंतिम बजट सत्र है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story