नई दिल्ली: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन सीमा सुरक्षा बल द्वारा 247 हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मेकेनिक) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार, 22 अप्रैल यानी आज से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवार बीएसएफ के ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से 12 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।

योग्यता

उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। हालांकि, 12 वीं के बाद आईटीआई किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु 12 मई 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए । विभिन्न आरक्षित वर्गों (जैसे- एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु छूट दी जाएगी, जो कि सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार होगी ।

सिलेक्शन प्रोसेस

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल – 3, पे स्केल 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।• फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...