नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल में सरकारी नौकरी के इच्छुक या बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स (बीएसएफ) में हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मेकेनिक) कुल 1312 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है, जिसका आज, 19 सितंबर 2022 को आखिरी दिन है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बीएसएफ के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, rectt.bsf.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इन तिथियों का रखें ध्यान

  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू: 20 अगस्त, 2022
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल के पदों पर पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त होगी- आज (19 सितंबर, 2022)

बीएसएफ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल वैकेंसी 1312 में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के 982 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) 330 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने से पहले आवेदक आधिकारिक सूचना में एजुकेशन क्वालिफिकेशन समेत अन्य डिटेल्स की जांच कर सकते हैं। 

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...