घूसखोर BEO गिरफ्तार: हेडमास्टर से 8 हजार रूपये घूस लेते BEO गिरफ्तार, BRC कार्यालय में पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ाये

मोतिहारी। हेडमास्टर से घूस लेने के मामले में BEO को निगरानी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। घूसखोर अफसर को टीम अपने साथ लेकर पटना पहुंची, जहां उनसे पूछताछ चल रही है। गिरफ्तार BEO का नाम अरविंद कुमार तिवारी है। जानकारी के मुताबिक पैसा पास करने के एवज में बीईओ प्रभारी हेडमास्टर से संतोष कुमार से पैसे की डिमांड कर रहे थे।

मामला मोतिहारी के पताही प्रखंड का है। जहां निगरानी की टीम ने एक घूसखोर अधिकारी को बीआरसी कार्यालय में ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अरविंद कुमार तिवारी पताही प्रखंड में बीइओ के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि पताही प्रखंड के एनपीएस दुसाद टोली के प्रभारी एचएम संतोष कुमार ने निगरानी से उनकी शिकायत की थी। बताया था कि पताही बीइओ द्वारा मध्याह्न भोजन का वाउचर पास कराने के लिए दस हजार रुपए रिश्वत मांगा जा रहा है।

एचएम ने बताया कि वो पैसा देना नहीं चाहते थे, इसके लिए उन्होंने कई बार हेडमास्टर को कहा भी था, लेकिन बीईओ मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद परेशान हेडमास्टर ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना से कर दी।विशेष निगरानी की टीम ने धावक दल का गठन किया और शिकायत के सत्यता की जांच कराई। मामला सत्य पाए जाने के बाद निगरानी की टीम ने अपना जाल बिछाया।

इस दौरान सोमवार को धावा दल द्वारा बीआरसी में छापेमारी की गई। वहीं बीइओ को आठ हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। निगरानी की टीम बीइओ अरविंद कुमार तिवारी को हिरासत मे लेकर पटना रवाना हो गई। निगरानी के अफसर के मुताबिक बीइओ अरविंद कुमार तिवारी द्वारा दस हजार रुपया का रिश्वत मांगा जा रहा है। देने से एचएम ने इंकार किया तो उन्हें धमकाने लगे। उनकी शिकायत पर ही यह कार्रवाई की गई है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story