ब्रेकिंग: पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश, जानिये अब कब होगी पुलिस भर्ती

UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला लेते हुए यूपी पुलिस परीक्षा को रद्द कर दिया है. 6 महीने बाद दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्ति कार्रवाई होगी। बता दें कि पेपर लीक कराने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं और अबतक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी है।

राज्य सरकार की ओर जारी नोटिस में लिखा है, 'दिनाक 17 व 18 फरवरी 2024 को संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तश्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृश्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए हैं कि जिस भी स्तर लापरवाही बरती गई है उसके विरुध्द एफआईआर दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) के माध्यम से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द करने की सूचना दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की शुचिताओं से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story