नयी दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के लिए बुरी खबर है। दिग्गज क्रिकेटर और पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई है। सुप्रीम कोर्ट ने ये सजा रोड रेज मामले में दी है। ये मामला 1988 का है। नवजोत सिंह सिद्धू को इससे पहले इस केस में राहत मिल गयी थी। लेकिन रोडरेज में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसके परिवार ने रिव्यू पिटीशन दायर की थी। उसपर सुनवाई करते हुए सिद्धू को एक साल सश्रम के साथ जेल की सजा सुनाई गयी है।

ये खबर अभी-अभी की है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है। कृप्या खबर की डिटेल के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें