रांची। ED को कोर्ट से जमीन घोटाले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का रिमांड नहीं मिली है। रिमांड के अनुरोध को ठुकराते हुए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। अब कल फिर सुनवाई होगी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने हेमंत सोरेन को कोर्ट में पेश करके 10 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने रिमांड देने से इंकार कर दिया।

अब सबकी नजर झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन और राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन की मुलाकात पर टिकी है। शाम 5.30 बजे मुलाकात का वक्त दिया गया है। झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को राजभवन आने समय दिया है। उन्हें शाम 5.30 पर केवल 5 विधायकों के साथ आने के लिए कहा गया है।

झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को रांची स्थित ईडी कार्यालय से पीएमएलए कोर्ट लाया गया था। कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें कल रात गिरफ्तार किया था। वहीं भाजपा ने भी कल विधायक दलों की बैठक बुलाई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...