रांची। झारखंड में राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजभवन में आज JMM के विधायकों की राज्यपाल से मुलाकात होगी। आज शाम 5.30 बजे झामुमो के 5 विधायक राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। इससे पहले राज्यपाल से मिलने का वक्त झामुमो ने मांगा था। काफी देर बाद विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को राज्यपाल ने शाम साढ़े 5 बजे राजभवन बुलाया है।

इससे पहले चंपई ने मिलने के लिए 3 बजे का समय मांगा था। इस बीच, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम 2.30 बजे हेमंत सोरेन को लेकर कोर्ट पहुंची है। ED ने 10 दिन की रिमांड मांगी है, हालांकि उम्मीद है कि 5 से 7 दिनों की रिमांड ईडी को मिल सकती है। इधर, महागठबंधन (जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस) अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर सकता है।

जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस में दो ट्रैवलर और एक बस खड़ी है। विधायक दल के नेता चंपई सोरेन सहित 5 MLA रांची में रहेंगे, जो हालात पर नजर रखेंगे।बीजेपी ने भी कल (2 फरवरी) अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है।इससे पहले गिरफ्तारी को लेकर सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि मामले में अर्जेंसी नहीं दिखती। कपिल सिब्बल ने भी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर कल सुनवाई हो सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...