ब्रेकिंग धनबाद :आइसक्रीम दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख की संपत्ति जलकर खाक

धनबाद : जिले में आगलगी की घटनाएं लगातार घट रही हैं. ताजा मामला बाघमारा थाना अंतर्गत हरिणा मोड़ के समीप की है. रविवार की देर रात यहां स्थित एक आइसक्रीम दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया. जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

बीसीसीएल का दमकल वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन दमकल वाहन में पानी का प्रेशर काफी कम होने के कारण आग पर काबू पाने की कोशिश नाकाम रही है. पुलिस और स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद कुछ देर बाद बीसीसीएल की दूसरी दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत करने पर करीब 3 से चार घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

भुक्तभोगी दुकानदार ने मीडिया को जानकारी दी कि रविवार की रात दुकान बंद करने के बाद फिर से दुकान में सामान रखने के लिए वापस लौटा. इस दौरान दुकान के अंदर धुआं निकलते देखा. जब शटर उठाकर देखने पर अंदर धुंए का गुब्बार देखने को मिला. धुआं का गुब्बार बढ़ते बढ़ते भीषण आग में तब्दील हो गई। जिस कारण दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो चुका है. दुकान में रखे सात डीप फ्रीजर, एक एसी सहित तकरीबन 25 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. अब तक घटना का कारण शॉर्टसर्किट ही सामने आया है।

झारखंड विधानसभा: अब से कुछ देर बाद शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, मौजूदा सरकार के आखिरी सत्र में गूंजेंगे ये मुद्दे

Related Articles

close