गया: बिहार के गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में बम डिफ्यूज कर रहे BMP के दो जवान बुरी तरह से घायल हो गए. इनमें से एक जवान का हाथ भी उड़ गया. यह घटना कोतवाली थाने के किरानी घाट स्थित फल्गु नदी के पास हुई. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सिटी एसपी बीएमपी 3 के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे अशोक कुमार प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है।

ब्लास्ट की यह घटना फल्गु नदी के किरानी घाट पास हुई. घाट पर बम बरामद हुआ था जिसे डिफ्यूज करने के दौरान यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि बम डिफ्यूज करने से पहले सुरक्षा के सही कदम नहीं उठाए गए थे. इसी कारण से बम विस्फोट हुआ और जवानों को हादसे का शिकार होना पड़ा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...