झारखंड के हजारीबाग और रामगढ़ में ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल की काली कमाई का स्त्रोत तलाशने के इरादे से ईडी यह कार्रवाई कर रही है। ईडी जानना चाहती है कि 6 मई को आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के पास जो 17 करोड़ रुपये से अधिक की नगदी मिली थी, वो पैसे किस स्त्रोत से आए थे और उनका कहां इस्तेमाल किया जाना था।

जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर के ठिकानों पर छापा

मिली जानकारी के मुताबिक जेएसएमडीसी के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अशोक कुमार के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की है। अशोक कुमार को पूजा सिंघल का करीबी बताया जाता है। ईडी ने रांची और हजारीबाग सहित कुल 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जाता है कि कई कंपनियों के पते पर रेड की गई है। ईडी की यह कार्रवाई जेएसएमड अंगला से आवंटित हार्ड कोक तस्करी से जुड़ी है।

ईडी ने बरामद किए हैं 3 करोड़ रुपये

ईडी की छापेमारी में तीन करोड़ बरामद किए गए हैं। हजारीबाग में एहसान अंसारी के यहां से मिले पैसे। जेएसएमडीसी के रियायती कोल का फर्जी आवंटन करती थीं पूजा सिंघल । फिर आवंटित कोयले की होती थी तस्करी । एहसान के नाम पर 12 से अधिक शेल कंपनियों का पता चला है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...