धनबाद । उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने तीन चिकित्सकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

दरअसल, दुर्गा पूजा के अवसर पर उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगमतापूर्वक मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए सभी पूजा पंडालों में नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स तथा एमरजेंसी मेडिकल एसिस्टेंस के लिए चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। साथ ही समाहरणालय के सभागार में लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम की स्थापना की है। जहां से पूजा पंडाल में फोन कर प्रतिनियुक्त लोगों की उपस्थिति की नियमित रूप से पड़ताल की जा रही है।

इसी क्रम में सरायढेला स्टील गेट के पूजा पंडाल में डॉ नंदन कुमार, भूली ए ब्लॉक में डॉ आर.के. सिंह तथा भूली बी ब्लॉक में डॉ चंडी दास तिवारी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।

चिकित्सकों की अनुपस्थिति पर भारी नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके एक दिन का वेतन रोकने और अनुशासनक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...