नयी दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो सकती है। खबर है कि ईडी के अफसरों की टीम केजरीवाल के घर पहुंची है। इसमें एसीपी रैंक के कई अफसर भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि ईडी की टीम समन देने पहुंची है। इससे पहले आज दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद्र केजरीवाल को आज राहत नहीं मिली है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री को 9 समन दिया जा चुका है, लेकिन वो हाजिर नहीं हुए हैं। शराब घोटाले की जांच चल रही है।

ईडी के करीब 6 से 8 अधिकारी सीएम केजरीवाल के घर पर मौजूद हैं. केजरीवाल के घर के बाहर डीसीपी नार्थ भी अपनी फोर्स के साथ मौजूद हैं। अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ से पहले ही उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी और गिरफ्तारी को लेकर अंदेशा जताया। अरविंद केजरीवाल ने अपनी अर्जी में कहा कि अगर उन्हें कोर्ट से आश्वासन मिल जाए कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तो वह ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होने को तैयार हैं।

अरविंद केजरीवाल को अब तक कुल 9 समन भेजे जा चुके हैं। उन्हें पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा गया था, लेकिन वहां पेश नहीं हुए थे। इसके बाद उन्हें 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को समन भेजा गया। अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी लगातार दावा कर रही है कि दिल्ली सीएम को गिरफ्तार किया जा सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...