नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस साल लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दी है। आरबीआई ने रेपो रेट को 0.35 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है। आरबीआई के मुताबिक अब रिपोर्ट 5.90 प्रतिशत से बढ़कर 6.25% हो जाएगा। इस फैसले के साथ ही अब होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। एमसीपी बैठक के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को नीतिगत दरें बढ़ाए जाने का ऐलान किया है।

देश के आम आदमी को एक बार फिर जोर का झटका लगा है। भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी के बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिपोर्ट में इस साल लगातार पांचवीं बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इसके बाद होम लोन, ऑटो लोन समेत सभी तरह का कर्ज महंगा हो जाएगा और लोगों को ज्यादा ईएमआई भरनी होगी।

साल के आखिरी महीने में रेपो रेट में ताजा बढ़ोतरी के बाद उधर 6.25% पहुंच गई है। इस साल केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कुल 2.25 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश में महंगाई दर 6 फ़ीसदी के तेरा टारगेट के नीचे लाना है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...