पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वितीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का प्रवेश पत्र शनिवार सुबह वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के पहले अद्यतन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने डैशबोर्ड में लाग इन कर अपलोड करेंगे। इसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।

डाउनलोड ई-प्रवेश पत्र में आवंटित पीरक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें कोड के साथ-साथ जिले का नाम भी अंकित होगा।

कक्षा छह से आठ एवं नौ व 10 से संबंधित वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने सामाजिक विज्ञान या विषय का चयन किया है, वे इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में किसी दो विषय, जिसमें से एक विषय इतिहास या भूगोल अनिवार्य है, का चयन करके ही प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे।

प्राथमिक विद्यालय से संबंधित अभ्यर्थी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर सहमति व्यक्त करते हुए प्रवेश पत्र डाउनलोड की प्रक्रिया पूरी करेंगे। वैसे अभ्यर्थी, जो शिक्षा विभाग एवं पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग के शिक्षक पद के लिए आवेदन किए हैं तथा दोनों विभाग के लिए अलग-अलग विषयों का चयन किया है, उन्हें केवल शिक्षा विभाग के लिए चयनित विषय की परीक्षा में ही शामिल होना है। यह मध्य विद्यालय में संगीत व कला विषय छोड़कर प्रभावी होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...