पति-पत्नी दोनों मंत्री: पति कैबिनेट मंत्री, तो पत्नी बनी राज्य मंत्री, जानिये एक ही घर में दो-दो मंत्रियों का अनूठा रिकार्ड बनाने वाले के बारे में जानिये..

Modi 3.0 Cabinet: मोदी कैबिनेट के मंत्रियों ने शपथ ले लिया है। इस कैबिनेट में कई नये चेहरे भी हैं, तो कई पुराने चेहरे को भी मौका मिला है। इन्ही चेहरे में एक नाम अनुप्रिया पटेल का भी है। अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री बनाया गया है, जबकि उनके पति यूपी सरकार में कैबिनेट में मंत्री हैं। कुल मिलाकर एक ही घर में दो-दो मंत्री हैं। ऐसा दुर्लभ संयोग शायद ही कभी मिलता है, जब पति-पत्नी दोनों ही ही मंत्री हों। राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति का नाम आशीष पटेल हैं। अनुप्रिया पटेल जहां मोदी कैबिनेट में मंत्री बनी है, तो वहीं उनके पति आशीष पटेल योगी कैबिनेट में मंत्री हैं। वो प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप मंत्री हैं।

जानिये कौन है अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल ने लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन और छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (पूर्व में कानपुर विश्वविद्यालय) से शिक्षा प्राप्त की है. अनुप्रिया पटेल के पास मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में मास्टर डिग्री है.राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल को इस बार उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर संसदीय सीट से टिकट दिया था. अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार रमेश चंद बिंद को 37,810 मतों के अंतर से हराया है. पटेल ने राजग के उम्मीदवार के तौर पर लगातार तीसरी बार यहां से जीत दर्ज की है. इसके पहले 2014 और 2019 में भी उन्हों ने यहां से चुनाव जीता था.अन्य पिछड़ा वर्ग कुर्मी समाज से आने वाले प्रमुख नेता और अपना दल के संस्थापक दिवंगत डॉ. सोनेलाल पटेल की पुत्री अनुप्रिया पटेल की पार्टी उप्र की विधानसभा में भाजपा और सपा के बाद तीसरा सबसे बड़ा दल है. नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री रही अनुप्रिया पटेल अक्टूबर 2009 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से अपना दल की अध्यक्ष हैं.

अनुप्रिया पटेल को मिला 54.77 लाख का योगदान
आशीष ने श्री हरिहर महापात्रा से 1.10 करोड़ रुपये प्राप्त करने का जिक्र अपने शपथ पत्र में किया है। वहीं, अनुप्रिया ने कानपुर नगर के अरौली क्षेत्र स्थित आइटीएम जीपीआरडी में 54.77 लाख रुपये का योगदान दिया है। आशीष 15 एकड़ जमीन के मालिक हैं, जिसकी कीमत 58 लाख रुपये आंकी गई है।
जबकि अनुप्रिया पटेल के नाम नई दिल्ली के केला घाट में 2480 वर्ग फीट की गैर कृषि भूमि है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य अचल संपत्ति 1.50 करोड़ रुपये दशाई गया है। दोनों पति पत्नी के पास 1.84 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 2.36 करोड़ की अचल संपत्ति है।

जानिये कौन हैं आशीष पटेल
आशीष पटेल मंत्री बनने से पहले सरकारी इंजीनियर थे। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं। वह जल निगम में इंजीनियर भी रहे हैं। अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल ने अपनी दूसरी बेटी अनुप्रिया पटेल की शादी आशीष पटेल के साथ 27 सितंबर 2009 में की थी।शादी के करीब 11 महीने बाद ही सड़क हादसे में सोनेलाल पटेल की मौत हो गई। 2017 में पारिवारिक विवाद के चलते अपना दल दो धड़ों में बंट गया। अपना दल एस का गठन किया गया। तकनीकी कारणों से दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल को बनाया गया।जुलाई 2019 में आशीष पटेल ने अपनी पत्नी अनुप्रिया पटेल को अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा कर दी। भाजपा गठबन्धन में शामिल होने के चलते 2018 में आशीष विधान परिषद के सदस्य बन गए। राजनीतिक सफर के परिदृश्य वह एक तरफ नौकरी कर रहे थे तो दूसरी ओर वह अनुप्रिया पटेल को निरंतर अपना सहयोग देते रहे।
लिहाजा पहली बार वाराणसी के रोहनिया सीट से अनुप्रिया पटेल विधायक बनीं। लोकसभा चुनाव में वह मिर्जापुर सीट से सांसद चुन ली गईं। इस वक्त अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री हैं तो पति प्रदेश में मंत्री के रूप में पाली खेलने जा रहे है।

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से किया था बीटेक
आशीष पटेल का जन्म 13 अगस्त 1979 को चित्रकूट के हनुमानगंज में हुआ। पिता मणिशंकर सिंह पटेल की मौत के बाद गत वर्ष मां कृष्णावती सिंह पटेल का भी निधन हो गया। पत्नी अनुप्रिया मोदी मंत्री मण्डल में केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आशीष ने प्रयागराज के राजकीय इण्टर कालेज से 12वीं पास किया है।
इसके बाद वह झांसी के गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई की। वह जलनिगम में इंजिनियर के रूप में सेवा आरंभ किया। राजनैतिक सफर शुरू करने से पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली। कभी प्रदेश सरकार में नौकरी करने वाले आशीष पटेल अब मंत्री आशीष पटेल के रूप में सेवा करेंगे।

आशीष पटेल के पास 50 हजार की है नगदी
आशीष पटेल ने विधान परिषद के पिछले चुनाव में 38 हजार कैश और खान मार्केट दिल्ली के पीएनबी खाते में महज 11,846 रुपये दिखाए थे जबकि इस बार नकदी 50 हजार और एसबीआई के सचिवालय शाखा के बचत खाते में 2,93,455 रुपये जमा दिखाए गए हैं।
वहीं, अनुप्रिया पटेल के पास 60 हजार नकद और 4.65 लाख संसद भवन की एसबीआई शाखा में जमा हैं। पटेल के पास 50 ग्राम के जेवर है, जिसकी कीमत 2.70 लाख बताई गई है। वहीं, अनुप्रिया पटेल के पास 8.11 लाख के जेवर हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story