Bokaro News: ग्राम सभा कर रहे लोगों के साथ पुलिसकर्मियों ने की मारपीट, पंचायत सचिव समेत अन्य घायल ...मामला दर्ज

बोकारो : पंचायत भवन में ग्राम सभा कर रहे पंचायत सचिव और अन्य लोगों के साथ दो पुलिसवालों ने मारपीट का मामला आया हैं। मामला बोकारो स्टील सिटी के उकरीद पंचायत भवन की है। पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में पुलिस के दो जवानों ने पंचायत सचिव और अन्य लोगों के साथ मारपीट की। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।

बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के उकरीद पंचायत भवन में कब्रिस्तान की घेराबंदी फेज 2 के लिए ग्राम सभा हो रही थी. इसी बीच पुलिस के दो जवान ग्राम सभा में पहुंचे और पंचायत सचिव और अन्य लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

दरअसल, मंगलवार को उकरीद पंचायत भवन में चास के बीडीओ के निर्देश पर कब्रिस्तान के फेज 2 की घेराबंदी के लिए ग्राम सभा आयोजित की गई थी। इसी बीच तौकीर अंसारी और तहसील अंसारी अपने साथ कुछ लोगों को लेकर पंचायत भवन पहुंचे और पंचायत सचिव अली इमाम के साथ उलझ गए। जब इसका विरोध गांव के अली इमाम ने किया तो उसे धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। इस मामले में पंचायत सचिव की शिकायत पर सेक्टर 12 थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पहले से दर्ज हैं मामले

पीड़ित अली इमाम ने बताया कि पुलिस जवान तौकीर और तहसील दोनो दबंग किस्म के लोग हैं। दोनों के विरुद्ध पहले भी सेक्टर 12 थाना में मामला दर्ज है. उसने बताया कि दोनों ने पंचायत सचिव के साथ हाथापाई शुरू कर दी तो उसने उनका विरोध किया, तभी तौकीर अंसारी ने पीछे से हथियार से वार कर उसे जख्मी कर दिया. वहीं उसके साथ आए अन्य लोग गला दबाकर उसे जान से मार देना चाहते थे.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story