बोकारो: सीआरपीएफ और नक्सली के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से फायरिंग जारी

बोकारो: दंडरा में सीआरपीएफ और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है. जंगल में दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. अब तक सैंकड़ों राउंड गोली चलने की खबर है।

जहां मुठभेड़ हुई है, यह इलाका झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित झुमरा की तलहटी स्थित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चियाटांड़ एवं दंडरा के मध्य जंगल में पड़ता है। मंगलवार सुबह सीआरपीएफ एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सीआरपीएफ 26वीं बटालियन को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। बताया गया है कि सीआरपीएफ ने चारों तरफ से नक्सलियों को घेर लिया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story