बोकारो। झारखंड में एक और जिले से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इस संबंध में निरीक्षण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। भारत सरकार का नागरिक उड्डयन मंत्रालय बोकारो से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. मंत्रालय 28 फरवरी से बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें शुरू करने का प्रयास कर रहा है. एयरपोर्ट के सभी कार्यों को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अलावा मंत्रालय के अधिकारी लगातार काम की प्रगति पर नजर रख रहे हैं.

विमान मंत्रालय के उपमहानिदेशक प्रमोद कुमार ठाकुर दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बोकारो पहुंचे. जहां उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ बोकारो स्टील (बीएसएल) के अधिकारी भी मौजूद थे. उपमहानिदेशक ने बोकारो एयरपोर्ट के रनवे समेत अन्य जगहों का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये.

इस महीने बंद कर दिए जाएंगे बूचड़खाना 

बोकारो एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए बूंदीबाग के पास स्थित सभी बूचड़खानों को हटाने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया गया है. जिला प्रशासन ने दिसंबर में बूंदी बाग के पास स्थित सभी बूचड़खानों को हटाने का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर से सभी बूचड़खानों और चिकन मीट की दुकानों को हटाने का काम किया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...